एक लाख का इनामी, क्रिमिनल रिकॉर्ड… कहां छिपा है पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रय गाडे?



13 टीमें बलात्कार आरोपी दत्तात्रय रामदास गाड़े के तलाश में जुटी,

पुणे रेप केस का आरोपी फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया है. उसके ऊपर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है.


एक लाख का इनामी, क्रिमिनल रिकॉर्ड... कहां छिपा है पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रय गाडे? 13 टीमें तलाश में जुटीं

फाइल फोटो : आरोपी दत्तात्रय गाड़े 

रेप का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े,

महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की लड़की के साथ रेप करने वाला आरोपी फरार है. घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस दरिंदे को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश में पुलिस की 13 टीम जुटी हुई हैं. पुणे पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया है और उसपर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. आरोपी पहले से क्रिमिनल था और उसपर चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में उसके गांव में पहुंची. आरोपी पुणे जिले के शिरुर तालुका के गुनात गांव का रहने वाला है. गांव में पुलिस ने छापेमारी की है. पूरे गांव की छावनी में तब्दील किया गया है. उसके आसपास इलाके में भी आरोपी को तलाशा जा रहा है. उधर, पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई, जिसमें पीड़ित लड़की के साथ दो बार रेप किए जाने की पुष्टि हुई है.


पुलिस की 13 टीम कर रही तलाश,

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी शिवशाही बस में लड़की के साथ आरोपी ने रेप किया. घटना के बाद से आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में 13 पुलिस टीमें लगाई हैं. पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुणे पुलिस ने बताया कि आरोपी केखिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

लीं जा रही डॉग स्कवाड और ड्रोन कैमरे की मदद,

आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद ली जा रही है. उसको गन्ने के खेतों में भी लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पीड़ित लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ दो बार दरिंदगी की बात सामने आई है. घटना के बाद पीड़िता ने अपने दोस्त को मामले की जानकारी दी थी. पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है


ब्यूरो रिपोर्ट -

समी अहमद ' कबीर 

संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu