गौवंस अवशेष की घटना पर कप्तान सख्त, थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद सस्पेंड।

परसोहर / बहराइच 

मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी कैसरगंज 


बहराइच। मंगलवार सुबह गेहूं और गन्ने के खेत में चार गौवंशों के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौवंशों के अवशेष को बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। गोकशी की घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान उठ रहा था। कप्तान ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।

सोमवार रात परसोहर बदलू पुरवा निवासी राम चन्दर की दो गाय गायब हो गयी थी। राम चन्दर अपनी गाय ढूढ रहे थे। मंगलवार सुबह धनसरी हरचंदा बॉर्डर पर अशोक मिश्रा और संतोष मिश्रा के खेत में दो गौवंशों के अवशेष मिलने से हडकंप मच गया था। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

वहीं घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर हरचंदा के पुत्तन के गन्ने के खेत में दो और गौवंशों के अवशेष मिलने से पुलिस महकमे की बेचैनी बढ गई थी।यह अवशेष करीब दस दिन पुराने प्रतीत हो रहे थे।सूचना पर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवी खोखर और एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी प्राप्त की थी।उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। गौकशी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए कप्तान आर.एन. सिंह ने जरवलरोड थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।


ब्यूरो - रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu