होली के रंग को बेरंग न करे आपसी सौहार्द से मनाए त्यौहार
फखरपुर / बहराइच
फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडासपारा में आगामी होली ईद त्यौहार को लेकर सीओ कैसरगंज की अध्यक्षता में एसओ फखरपुर द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया सीओ रवि खोखर ने बताया आपसी भाईचारे के साथ नशा मुक्त होकर ही त्यौहार मनाए जिससे किसी से मतभेद लड़ाई न हो और होली के रंग कहि वेरँग न हो जाए और पुलिस को दखल देकर कार्यवाही करनी पड़े जिसे रंगों से दिक्कत है वह जरूरी न हो तो घर पर ही रहे और कोई भी किसी को जबरदस्ती रंग न लगाए जिससे विवाद बढ़े वरना शख्त कार्यवाही की जायेगी।एसओ राजेश शुक्ला ने बताया थाना क्षेत्र का यह अतिसंवेदनशील गांव होने के नाते गांव स्तर पर चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है और ग्रामीणों को नसा मुक्त एकता अखंडता बनाकर त्यौहार मनाने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर अन्य समाजसेवियों ने अपने अपने विचार रखे मंच संचालन शिल्पी कुमारी ने किया इस मौके पर एस आई केके सिंह सुदर्शन तिवारी आशुतोष सिंह विकास मिश्रा रमानन्द प्रसांत कुमार शिल्पी समेत मूलचंद उपाध्याय विजय बहादुर सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खालिद अंसारी विलाल अंसारी लेखपाल महावीर राय आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट -
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24
![]() |
फाइल फोटो : कुंडासपारा ' फखरपुर |