प्रगति की ओर शिक्षा गरीब व कमजोर बच्चों की सहायता हेतु शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन

 प्रगति की ओर शिक्षा गरीब व कमजोर बच्चों की सहायता हेतु शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन


ब्यूरो रिपोर्ट- समी अहमद' कबीर (संपादक)


कैसरगंज, बहराइच शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है, जो न केवल व्यक्ति के जीवन को बल्कि पूरे समाज को परिवर्तित करने की क्षमता रखती है।इसी विचार को केंद्र में रखकर प्रोग्रेसिव लक्ष्य एजुकेशनल इंटीट्यूट एण्ड कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर सुजीत कुमार गुप्ता द्वारा एक विशेष शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना रहा।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े कई शिक्षक व अधिकारी सम्मिलित हुए। शिक्षक चंद्रजीत ने कहा कि यदि किसी बालक में सच्ची लगन हो तो उसे शिक्षा प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। शिक्षक 

उमेश पाण्डेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक कई बच्चों को विद्यालयों में दाखिला दिलवाने में सहायता की है। शिक्षक 

बृजेश चौधरी ने नई शिक्षा नीति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे आम जन तक पहुंचाने की बात कही।

शिक्षक रसल रघुवंशी ने आयोजक सुजीत गुप्ता को आश्वस्त किया कि उनकी यह मुहिम शिक्षक समाज द्वारा निरंतर जीवित रखी जाएगी।कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुधीर पटेल द्वारा किया गया।

शिक्षिका प्रिया जैन ने बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए उनके लिए आवश्यक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में सबके सहयोग की आवश्यकता बताई।

ज्ञान प्रकाश ने बच्चों को एक स्वस्थ व प्रेरणादायक वातावरण में शिक्षा देने की बात रखी।कार्यक्रम के अंत में आयोजक सुजीत कुमार गुप्ता ने यह आश्वासन दिया कि वे बच्चों की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।इस संगोष्ठी में प्रिया जैन, उमेश पांडेय, रसल रघुवंशी, बृजेश चौधरी, सूर्य प्रकाश, प्रेमचंद गिरि, अशोक पटेल, ज्ञान प्रकाश, अंकुर मिश्रा, रवि भूषण गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह, सतीश कुमार, उदयभान यादव, मो. रिहान, कृष्ण कुमार यादव, सुधीर पटेल आदि शामि

फाइल फोटो : 

ल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu