![]() |
| फाइल फोटो : प्राथना पत्र |
सरफराजगंज / लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत सरफराजगंज इलाके के युवक पर कुछ दबँगो ने जानलेवा हमला किया,
पूरा मामला- पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र से प्राप्त हुवा है,
बताते चले की सय्यद क़ासिम अब्बास पुत्र सय्यद जुल्फेकार अली निवासी सरफराजगंज जो किराये के मकान में रहते है इन्होंने ठाकुर गंज पुलिस को पार्थना पत्र दिया और बताया की
दिनांक 25/04/2025 को रात्रि 8 बजे मैं एरा हॉस्पिटल के पास स्थिति भाईजान कैफे पर बैठकर चाय पी रहा था, तभी हसन पुत्र अज्ञात व जान मोहम्मद, फरहाज, जैद उर्फ़ पासा, निखिल साह हुक्का बार वाले, व अली एरा हॉस्पिटल के छात्र जो मेरे पास आये व मेरे कंधे पर हाथ रखकर अपने साथ जबरदस्ती दुर्रनी अपार्टमेंट लेकर गए और मेरे कनपटी पर अवैध असलहा लगाकर बिल्डिंग के चौथे लेकर गए, मारा पीटा व गाली गुप्ताली व गोली से मार देने की धमकी दी, दबँगो के हौसले इतने मजबूत थे की उन्होंने मुझे ( सय्यद क़ासिम अब्बास) को नँगा करके पीटा, और नग्न अवस्था की वीडिओ क्लिप बना लीं, और धमकी दी की अगर तुमने पुलिस से सिखायत की तो वीडिओ वायरल कर देंगे व कही मिलेगा तो जान से मार देंगे,
दबँगो ने पीड़ित सय्यद क़ासिम के जेब से मारने के बाद 7550 रूपये नगद भी निकाल लिए, और उन्ही में से निखिल साह हुक्का बार वाले ने कहा अगर तुम हमको 35000-/ रूपये और नहीं दिए तो वीडिओ वायरल कर दिया जायेगा और जहाँ मिलोगे गोली मार दी जाएगी,
फिलहाल पीड़ित ने थाना ठाकुर गंज में प्राथना पत्र दिया है अब देखना ए है की क्या पुलिस प्रसासन दबँगो पर करवाई करती है या फिर मामला ठन्डे बसते में पड़ा रहेगा
ब्यूरो रिपोर्ट-
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24
.jpg)